वर्तमान में जीना सिखे

वर्तमान में जीना सीखे, अक्सर देखा जाता है की लड़की या लड़का इस बात का ताना मारते है की वे वे शादी के पहले कितना खुशहाल थे और इन सब बीती हुई बातो का जिक्र करने से बचना चाहिए आप पहले क्या थे ये भूल जाईये और अभी आप जो कुछ भी है आप अपनी पत्नी के लिए है जो भी करेगे या कमाएंगे वो भी अपने परिवार और पत्नी के लिए ही कमा रहे है अगर इस सिद्धांत पर पति पत्नी दोनो चले तो निश्चित ही खुशहाल जीवन जी सकते है जब कोई लड़की शादी के बाद अपने ससुराल आती है तो उसके मन में हजार ख्वाहिसे भी होती है लेकिन हर इन्सान के जीवन में हर समय अच्छा नही होता है हो सकता है एक पति अपने कार्यो में परेसान हो और आपके जरुरतो के हिसाब से आपकी ख्वाहिसे न पूरी कर पा रहा हो तो ऐसी परिस्थिति में पत्नी का भी कर्तव्य बनता है की वह अपने पति से तकरार की अपेक्षा उसकी परेशानी को भी समझे और उसे आगे बढने में हमेसा मदद देने को तैयार रहे गुस्से और दिमाग पर काबू रखे गुस्सा ऐसा बुरा गुण है जो इन्सान को पलभर में कुछ भी करवा देता है वही गुस्सा जब शादी के बाद पति पत्नी के बीच तो गुस्से की वजह से इस रिश्ते में दरार पड़ने की सम्भावना बढ़ जाती है इसलिए सभी को अपने गुस्से पर हमेसा काबू रखना चाहिए और कभी भी गुस्से में ऐसा कुछ नही बोलना चाहिए जिससे की पति पत्नी के आत्मविश्वास पर चोट पड़े क्यूकी जब किसी भी रिश्ते में एक बार दरार पद जाती है तो रस्सी के टूटने के बाद अगर जोड़ा जाय तो कही न कही उसमे भी गाठ पड़ ही जाती है इसलिए जो कुछ बोले या कहे उसे प्यार और सोचविचार कर कहे ताकि आपके प्यार भरे रिश्ते में कही भी दरार न पड़े

Humesa ek dusre ka saat dena

अच्छे बुरे वक्त में साथ देते रहे, किसी भी रिश्ते की असली परीक्षा दुःख की घडी में ही होती है जब इन्सान दुखी होता है तो सबसे पहले उसे अपनों की ही याद सबसे पहले ज्यादा आती है और जब सुख के दिन हो तो भी इन्सान चाहता है उसके ख़ुशी में उसके हर चाहने वाले शरीक हो ऐसे में जब दुःख या सुख के क्षण आते है तो पति पत्नी ही सबसे पहले एक दुसरे के करीबी होते है ऐसे में जब पति पत्नी दोनों एक दुसरे के साथ रहेगे तो निश्चित ही एक दुसरे को समझते हुए मदद करने को तत्पर रहेगे जब पति या पत्नी बीमार हो तो उसकी सेवा का जिम्मेदारी भी पति पत्नी को उठाना चाहिए और जब सुख के दिन हो तो पति को भी चाहिए की अपनी पत्नी को कुछ सरप्राइज गिफ्ट देते रहे जिससे खुश होकर आपकी पत्नी आपकी और सेवा करे और आपका मान सम्मान करे 9 – घुमने वाले स्थानों पर जाते रहे रोज रोज एक ही माहौल में रहते हुए इन्सान बोरियत महसूस करने लगता है ऐसे में जब कही बीच बीच में घुमने जाते है आपका दिमाग ख़ुशी से रोमांचित हो जाता है और हम अपने अपने को उर्जा से युक्त पाते है ऐसे पत्नी पत्नी को भी चाहिए की वे अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी से वक्त निकालकर कही घुमने जरुर जाए ऐसा करने से दिमाग फ्रेश होता ही है आपसी नजदिकिया भी बढती है 10 – प्यार देना सीखे शादी यानि प्यार के मिलन को ही कहते है जब इन्सान शादी करता है तो उसके प्यार को परवान मिलता है ऐसे में हर पति पत्नी को चाहिए की वे एक दुसरे को खूब अच्छी अच्छी तरह समझे और खूब प्यार करे क्यूकी प्यार ही वो है शादीशुदा सुखी वैवाहिक जीवन की नीव रखता है

सुखी जीवन के 8 मंत्र!!, सुखी जीवन के 8 मंत्र पूजा करते हो तो – विश्‍वास करना सीखो बोलने से पहले – सुनना सीखो खर्च करने से पहले – कमाना सीखो लिखने से पहले – समझना सीखो हार मानने से पहले – फिर से कोशिश करना सीखो रिश्‍ते बनाने से पहले – निभाना सीखो मरने से पहले – खुलकर जीना सीखो रोने से पहले – किसी को हंसाना सीखो Sukhi Jeevan Ke 8 Manta Pooja Karte Ho TO -> Vishwash Karna Sikho! Boolne Se Pahile -> Sunna Sikho! Kharch Karne Se Pahile -> Kamana Sikho! Likhne Se Pahile -> Samjhna Sikho! Har Manne Se Pahile -> Phir Se Kosis Karna Sikho! Rishte Banane Se Pahile -> Nibhana Sikho! Marne Se Pahile -> Khul Kar Jeena Sikho! Rone Se Pahile -> Kisi Ko Hasana Sikho!