वर्तमान में जीना सीखे, अक्सर देखा जाता है की लड़की या लड़का इस बात का ताना मारते है की वे वे शादी के पहले कितना खुशहाल थे और इन सब बीती हुई बातो का जिक्र करने से बचना चाहिए आप पहले क्या थे ये भूल जाईये और अभी आप जो कुछ भी है आप अपनी पत्नी के लिए है जो भी करेगे या कमाएंगे वो भी अपने परिवार और पत्नी के लिए ही कमा रहे है अगर इस सिद्धांत पर पति पत्नी दोनो चले तो निश्चित ही खुशहाल जीवन जी सकते है जब कोई लड़की शादी के बाद अपने ससुराल आती है तो उसके मन में हजार ख्वाहिसे भी होती है लेकिन हर इन्सान के जीवन में हर समय अच्छा नही होता है हो सकता है एक पति अपने कार्यो में परेसान हो और आपके जरुरतो के हिसाब से आपकी ख्वाहिसे न पूरी कर पा रहा हो तो ऐसी परिस्थिति में पत्नी का भी कर्तव्य बनता है की वह अपने पति से तकरार की अपेक्षा उसकी परेशानी को भी समझे और उसे आगे बढने में हमेसा मदद देने को तैयार रहे गुस्से और दिमाग पर काबू रखे गुस्सा ऐसा बुरा गुण है जो इन्सान को पलभर में कुछ भी करवा देता है वही गुस्सा जब शादी के बाद पति पत्नी के बीच तो गुस्से की वजह से इस रिश्ते में दरार पड़ने की सम्भावना बढ़ जाती है इसलिए सभी को अपने गुस्से पर हमेसा काबू रखना चाहिए और कभी भी गुस्से में ऐसा कुछ नही बोलना चाहिए जिससे की पति पत्नी के आत्मविश्वास पर चोट पड़े क्यूकी जब किसी भी रिश्ते में एक बार दरार पद जाती है तो रस्सी के टूटने के बाद अगर जोड़ा जाय तो कही न कही उसमे भी गाठ पड़ ही जाती है इसलिए जो कुछ बोले या कहे उसे प्यार और सोचविचार कर कहे ताकि आपके प्यार भरे रिश्ते में कही भी दरार न पड़े