Humesa ek dusre ka saat dena

अच्छे बुरे वक्त में साथ देते रहे, किसी भी रिश्ते की असली परीक्षा दुःख की घडी में ही होती है जब इन्सान दुखी होता है तो सबसे पहले उसे अपनों की ही याद सबसे पहले ज्यादा आती है और जब सुख के दिन हो तो भी इन्सान चाहता है उसके ख़ुशी में उसके हर चाहने वाले शरीक हो ऐसे में जब दुःख या सुख के क्षण आते है तो पति पत्नी ही सबसे पहले एक दुसरे के करीबी होते है ऐसे में जब पति पत्नी दोनों एक दुसरे के साथ रहेगे तो निश्चित ही एक दुसरे को समझते हुए मदद करने को तत्पर रहेगे जब पति या पत्नी बीमार हो तो उसकी सेवा का जिम्मेदारी भी पति पत्नी को उठाना चाहिए और जब सुख के दिन हो तो पति को भी चाहिए की अपनी पत्नी को कुछ सरप्राइज गिफ्ट देते रहे जिससे खुश होकर आपकी पत्नी आपकी और सेवा करे और आपका मान सम्मान करे 9 – घुमने वाले स्थानों पर जाते रहे रोज रोज एक ही माहौल में रहते हुए इन्सान बोरियत महसूस करने लगता है ऐसे में जब कही बीच बीच में घुमने जाते है आपका दिमाग ख़ुशी से रोमांचित हो जाता है और हम अपने अपने को उर्जा से युक्त पाते है ऐसे पत्नी पत्नी को भी चाहिए की वे अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी से वक्त निकालकर कही घुमने जरुर जाए ऐसा करने से दिमाग फ्रेश होता ही है आपसी नजदिकिया भी बढती है 10 – प्यार देना सीखे शादी यानि प्यार के मिलन को ही कहते है जब इन्सान शादी करता है तो उसके प्यार को परवान मिलता है ऐसे में हर पति पत्नी को चाहिए की वे एक दुसरे को खूब अच्छी अच्छी तरह समझे और खूब प्यार करे क्यूकी प्यार ही वो है शादीशुदा सुखी वैवाहिक जीवन की नीव रखता है

Leave a Comment